प्रश्न -3 निम्न समस्याओं के रैखिक समीकरण युग्म बनाइये एंव उनके प्रतिस्थापन विधि द्वारा ज्ञात हल कीजिये | 
(i) दो संख्याओं का अंतर 26 है और एक संख्या दूसरी संख्या से तीन गुनी है संख्याये ज्ञात कीजिये
हल -- माना वे संख्याये x व y है
प्रश्नानुसार
(i) शर्त से      
x – y = 26 --------(i)
(ii) शर्त से      
x = 3y --------(ii)
x का मान समीकरण (i) में प्रतिस्थापित करने पर
3y – y = 26
2y = 26
y = 26/2
y = 13
y का मान समीकरण (ii) में रखने पर
x = 3y
x = 3.13
x = 39
अतः वे संख्याये 39 और 13 होगी |