प्रश्न - 1 निम्न रैखिक समीकरणों के युग्मो में से जिसका एक अद्वितीय हल है, जिसका कोई हल नहीं है या जिसके अपरिमित रूप से अनेक हल है | अद्वितीय हल की स्थिति में, उसे बज्र - गुणन विधि से ज्ञात कीजिये |
(iv) x - 3y -7 = 0, 3x - 3y – 15 = 0
हल - दिए गए समीकरण
x - 3y - 7 = 0 -------(i)
3x - 3y – 15 = 0 -------(ii)
समीकरण (i) व (ii) की तुलना व्यापक वर्ग समीकरण a1x + b1y + c1 = 0 तथा a2x + b2y + c2 = 0 से करने पर
a1 = 1, b1 = -3, c1 = -7
a2 = 3, b2 = -3, c2 = -15
a1/a2 = 1/3
b1/b2 = -3/-3 = 1
c1/c2 = -7/-15 = 7/15
यहाँ 1/3 ≠ 1
a1/a2 ≠ b1/b2
अतः समीकरणों निकायों का अद्वितीय हल है |
बज्र - गुणन विधि ---
x / (b1c2 –b2c1) = y / (c1a2 – c2a1) = 1 / (a1b2 – a2b1)
x / (-3)(-15) – (-3)(-7) = y / (-7)(3) – (-15)(1) = 1 / (1)(-3) – (3)(-3)
x / (45 - 21) = y / (-21 + 15) = 1 / (-3 + 9)
x/24 = y/-6 = 1/6
x के मान के लिए
x/24 = 1/6
6x = 24
x = 24/6
x = 4
y के मान के लिए
y/-6 = 1/6
6y = -6
y =-6/6
y = -1
अतः x = 4 और y = -1 समीकरण निकायों के हल है |