प्रश्न - 4 निम्न समस्याओं के रैखिक युग्म बनाइये और उनके हल किसी बीजगणितीय विधि से ज्ञात कीजिये ।
(ii)
एक भिन्न 1/3 हो जाती है जब उसके अंश में 1 घटाया जाता है । और वह 1/4 हो जाती है जब
हर में 8 जोड़ दिया जाता है ।
हल
- माना वह भिन्न x/y है ।
प्रश्नानुसार
(i)
शर्त से
(x
– 1)/y = 1/3 ( तिर्यक गुना )
3x
– 3 = y
3x
– y = 3 -------(i)
(ii)
शर्त से
x/(y+8)
= 1/4 ( तिर्यक गुना )
4x
= y + 8
4x
- y = 8 ------(ii)
3x – y - 4x + y = 3 – 8
-x = -5
x = 5
x का मान समीकरण (i) में प्रतिस्थापित
करने पर
3x – y = 3
3(5) – y = 3
15 – y = 3
-y = 3 – 15
-y = -12
y = 12
अतः वह भिन्न = x/y = 5/12