प्रश्न – 1 यदि निम्नलिखित द्विघात
समीकरणों के मुलो का अस्तित्व हो
तो इन्हे पूर्ण
वर्ग बनाने की विधि
द्वारा ज्ञात
कीजिये ।
(ii) 2x2
+ x - 4 = 0
हल – दिया गया समीकरण
2x2 + x
- 4 = 0
पुरे समीकरण में 2 से भाग देने पर
⇒ (2/2)x2 + (1/2)x – 4/2
= 0
⇒ x2 + (1/2)x - 2 = 0
⇒ x2 + (1/2)x = 2
दोनों पक्षों में x के गुणांकों का 1/2 का वर्ग जोड़ने पर
⇒ x2 + (1/2)x + 1/16 = 2
+ 1/16
⇒ (x + 1/4)2 = (32 + 1)/16
⇒ (x + 1/4)2 = 33/16
⇒ x + 1/4
= √(33/16)
⇒ x + 1/4
= ±√(33) / 4
( + ) चिन्ह लेने पर
x + 1/4 = √(33) / 4
x = √(33) / 4 - 1/4
x = (√33 - 1)/4
( - ) चिन्ह लेने पर
x + 1/4 = - √(33) / 4
x = - √(33) / 4 - 1/4
x = (-√33 - 1)/4
x = - (√33
+ 1)/4