प्रश्न – 2 प्रश्न संख्या
1 में दी गई
द्विघातीय समीकरणों के
मूल द्विघातीय
सूत्र का
प्रयोग करके ज्ञात कीजिये ।
(iv) 2x2
+ x + 4 = 0
हल – दिया गया समीकरण
2x2 + x + 4 = 0
दिया गया वर्ग समीकरण की तुलना वर्ग समीकरण ax2 + bx + c =
0 से करने पर
a = 2, b = 1, c = 4
सूत्र
x = (-b ± √b2
– 4ac)/2a
x = (-(1) ± √(1)2
– 4(2)(4))/2(2)
x = (-1 ± √1 - 32)/4
x = (-1 ± √-31)/4
मूल काल्पनिक है |