प्रश्न - 9
दो पानी के नल एक साथ एक हौज को घंटो 9(3/8) में भर सकते है । बड़े व्यास वाला
नल हौज को भरने में कम व्यास वाले नल से 10 घंटे कम समय लेता है । प्रत्येक नल द्वारा
अलग - अलग हौज को भरने में समय ज्ञात कीजिये ।
हल -
बड़े व्यास वाले नल द्वारा हौज को भरने
में लगा समय = x घंटे
कम व्यास वाले नल द्वारा हौज को भरने
में लगा समय = (x + 10) घंटे
तो बड़े नल द्वारा 1 घंटे में हौज
का भरा भाग = 1/x
इसी प्रकार छोटे नल द्वारा हौज
का भरा भाग = 1/(x + 10)
दोनों नलो द्वारा 1 घंटे में भरा
भाग = 1/x + 1/(x + 10)
= (x + 10 + x)/(x)(x + 10)
= (2x + 10)/(x)(x + 10) --------(i)
दोनों नलो द्वारा हौज को भरने
में लगा समय = 9(3/8) = 75/8
हौज का भरा भाग = 1/75/8 = 8/75 --------(ii)
प्रश्नानुसार
समीकरण (i) व (ii) से
(2x + 10)/(x)(x + 10) = 8/75
2(x + 5)/(x2 + 10x) = 8/75
(x + 5)/(x2 + 10x) = 4/75 { तिर्यक गुना }
4(x2 + 10x) = 75(x
+ 5)
4x2 + 40x = 75x +
375
4x2 + 40x - 75x –
375 = 0
4x2 - 35x – 375 =
0
उपरोक्त समीकरण की तुलना वर्ग समीकरण ax2 + bx + c =
0 से करने पर
a = 4, b = -35, c = -375
सूत्र
x = (-b ± √b2
– 4ac)/2a
x = (-(-35) ± √(-35)2
– 4(4)(-375))/2(4)
x = (35 ± √1225 +
6000)/8
x = (35 ± √7225)/8
x = (35 ± 85)/8
( + ) चिन्ह लेने पर
x = (35 + 85)/8
x = 120/8
x = 30/2
x = 15
( - ) चिन्ह लेने पर
x = (35 - 85)/8
x = 50/8
x = 50/8
x = -6.25
x = -6.25 मान्य नहीं है क्योकि यह मान काल्पनिक है |
x = 15 मान्य है |
अतः बड़े व्यास वाले नल द्वारा हौज को भरने में लगा समय = 15 घंटे
कम व्यास वाले नल द्वारा हौज को भरने
में लगा समय = x + 10
= 15 + 10 =
= 25 घंटे