प्रश्न – 1 एक वृत्त की कितनी स्पर्श रेखाएँ हो सकती है ।

उत्तर -  एक वृत्त की अनंत स्पर्श रेखाएँ होगी ।

प्रश्न – 2 रिक्त स्थानो की पुर्ति कीजिये ।

(i) किसी वृत्त की स्पर्श रेखा उसे एक बिंदु पर प्रतिच्छेद करती है ।    

(ii) वृत्त के दो बिंदुओ पर प्रतिच्छेद करने वाली रेखा को छेदक रेखा कहते है ।

(iii) एक वृत्त की दो समांतर स्पर्श रेखाएँ हो सकती है ।

(iv) वृत्त तथा उसकी स्पर्श रेखा के उभयानिष्ठ बिंदु को स्पर्श बिंदु कहते है ।