प्रश्न – 11 सिध्द कीजिये जि किसी वृत्त के परिगत समांतर चतुर्भुज समचतुर्भुज होता है ।

हल – माना किसी वृत्त के परिगत एक समांतर चतुर्भुज है । “हम जानते है कि वृत्त के किसी बाहरी बिंदु से खीची गई स्पर्श रेखाएँ आपस मे बराबर होती है । जब बाहरी बिंदु A हो

AM = AP  --------(i)

जब बाहरी बिंदु B हो

BM = BN  --------(ii)

जब बाहरी बिंदु C हो

CO = CN  --------(iii)

जब बाहरी बिंदु D हो

DO = DP  --------(iv)

समी. (i), (ii), (iii) व (iv) को जोडने पर

AM + BM + CO + DO = AP + BN + CN + DP

AB + DC = AD + BC

AB + AB = AD + AD

2AB = 2AD

AB = AD

  AB = BC = CD = DA

अत: ABCD एक समचतुर्भज है ।

सिध्द हुआ