प्रश्न – 5 सिध्द कीजिये कि स्पर्श बिंदु से स्पर्श रेखा पअर खीचा गया लंब वृत्त के केंद्र से होकर जाता है ।

हल – किसी वृत्त मे AM एक स्पर्श रेखा है जिसमे M स्पर्श बिंदु है । तथा 
OMAM

OMA = 90o -------(i)

वृत्त मे अन्य कोई बिन्दु Q लेते है और Q को M से मिलाते है ।

माना ( हम कल्पना करते है ) कि बिंदु Q केंद्र से होकर जाता है । तो त्रिज्या होगी । 
तो QMAB

  QMA = 90o ---(ii) { त्रिज्या स्पर्श रेखा पर लम्ब होती है }

OMA = QMA

जो कि असत्य है । { चित्र से }

OMA = 90o

  OM त्रिज्या होगी जिसका केंद्र होगा ।

अत: स्पर्श बिंदु से स्पर्श रेखा पर खीचा गया लम्ब वृत्त के केंद्र से होकर जाता है ।