प्रश्न – 8 वृत्त के परिगत एक चतुर्भुज खींचा गया है ( चित्र देखिये ) । सिध्द कीजिये
 AB + CD = AD + BC

हल – चित्रानुसार O केंद्र वाले वृत्त के बाहर एक चतुर्भुज ABCD बना है । जिसमे A, B, C तथा D वृत्त से बाहर तथा बिंदु P, Q R S वृत्त को स्पर्श करते है ।

हम जानते है । कि वृत्त के किसी बाहरी बिंदु से खीची गई स्पर्श रेखाओ की लंबाईयाँ समान होती है ।

यदि A बाहरी बिंदु है   AP = AS -------(i)

यदि B बाहरी बिंदु है   BP = BQ -------(ii)

यदि C बाहरी बिंदु है   RC = CQ -------(iii)

यदि D बाहरी बिंदु है   RD = SD -------(iv)

समीकरण (i), (ii), (iii) व (iv) को जोडने पर

AP + BP + RC + RD = AS + BQ + CQ + SD

AB + DC = AS + SD + BQ + CQ

AB + CD = AD + BC

सिध्द हुआ