प्रश्न- 1 दो वृत्तो की त्रिज्याएँ
क्रमश: 19 सेमी. और 9 सेमी. है । उस वृत्त की त्रिज्या ज्ञात कीजिये जिसकी परिधी
इन दोनो वृत्तो की परिधियो के योग के बराबर है ।
हल - पहले वृत्त की त्रिज्या r1 = 19 सेमी
दुसरे वृत्त की त्रिज्या r2 = 9 सेमी
पहले वृत्त की परिधि = 2πr1
= 2π x 19
= 38π
दुसरे वृत्त की परिधि = 2π r2
= 2π x 9
= 18π
प्रश्नानुसार
नये वृत्त की परिधि = पहले वृत्त की परिधि + दुसरे वृत्त की परिधि
2πr = 38π + 18π
2πr = 56π
r = 56π / 2π
r = 28 सेमी
अत: नये वृत्त की परिधि 28 सेमी होगी ।