प्रश्न – 4 किसी कार के प्रत्येक पहिये का व्यास 80 सेमी है । यदि यह कार 66
किमी/घंटा की चाल से चल रही है तो 10 मिनिट मे प्रत्येक पहिया कितने चक्कर लगाता
है ।
हल – पहिये का व्यास = 80 सेमी
पहिये का त्रिज्या r = 40 सेमी
∴ पहिये की परिधि = वृत्त के
परिधि
= 2 πr
= 2 x 22/7 x 40
= (44x40) /7
= 1760 / 7 सेमी.
कार की चाल = 66 किमी/घंटा
= (66x1000) / 60 मी./मिनट
= 1100 x 100 सेमी/मिनट [ ∵ 1m = 100cm ]
= 110000 सेमी/मिनट
10 मिनिट मे पहिये द्वारा तय की गई दूरी
= 1100000 सेमी
चक्करो की संख्या = 10 मिनिट मे तय की गई
दूरी / परिधि
= 1100000 / (1760/7)
= 1100000 x 7/1760
= 110000 x 7/176
= 770000 /176
= 70000 /16
= 4375