प्रश्न – 12 जहाजो को समुंद्र मे जल स्तर के नीचे स्थति
चट्टानो की चेतावनी देने के लिये एक लाइट हाऊस 80o कोण वाले एक
त्रिज्याखण्ड मे 16.5 किमी की दूरी तक लाल रंग का प्रकाश फैलाता है समुंद्र के उस भाग
का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये जिसमे जहाजो को चेतावनी दी जा सके । ( π = 3.14 का प्रयोग कीजिये )
हल – त्रिज्याखण्ड का कोण θ = 80o
दूरी या त्रिज्या r = 16.5 किमी
त्रिज्याखण्ड का क्षेत्रफल = θ/360o x πr2
= 80/360o x 3.14 x (16.5)2
= 8/36 x 3.14 x 16.5 x 16.5
= 2/9 x 3.14 x 272.25
= (6.28 x 272.25) / 9
= 1709.73 / 9
= 189.97 किमी2