प्रश्न – 2   एक वृत्त के चतुर्थांश का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसकी परिधि 22 सेमी है ।

हल - दिया है,

वृत्त की परिधि = 22 सेमी

2πr = 22

r = 22 / 2π

r = 11 / π

r  = 11 / (22/7)

r = 11x7 / 22

r = 7 / 2

वृत्त के चतुर्थांश का क्षेत्रफल = πr2 / 4

= ¼ πr2

= ¼ x 22/7 x (7/2)2

= ¼ x 22/7 x 7/2 x 7/2

= (11 x 7) / 8

= 77 / 8  सेमी2


= 9.63 सेमी2