प्रश्न – 3 एक घडी की मिनट की सुई जिसकी लंबाई 14 सेमी. है
। इस सुई द्वारा 5 मिनट मे रचित क्षेत्रफल ज्ञात किजिये ।
हल – दिया है,
घडी की मिनट की सुई जिसकी लंबाई = 14 सेमी.
वृत्त की त्रिज्या = 14 सेमी.
∵ 60 मिनिट मे मिनट की सुई द्वारा बनाया गया कोण =
360o
1 मिनिट मे बनाया गया कोण = 360o/60
= 6o
5 मिनिट मे बनाया गया कोण = 6o
x 5
θ = 30o
∴
मिनट की सुई द्वारा 5 मिनट मे रचित क्षेत्रफल = θ/360o x πr2
= 30/360o x 22/7 x (14)2
= 1/12 x 22/7 x 14 x 14
= 1/6 x 22 x 14
= 1/3 x 11 x 14
= 154/3
= 51.33 सेमी2