प्रश्न – 8 दी गई आकृति मे 15 सेमी भुजा वाले एक वर्गाकार
घास के मैदान के एक कौने पर लगे खूँटे से एक घोडे को 5 मी. लंबी रस्सी से बांध दिया
गया है ।
ज्ञात कीजिए – (i) मैदान के उस भाग का क्षेत्रफल
जहाँ घोडा घास चर सकता है ।
(ii) चरे जा सकने वाले क्षेत्रफल मे वृध्दि, यदि घोडो को 5 मी. रस्सी के स्थान पर 10 मी. लंबी रस्सी से बांध दिया जाए
।
हल – वर्गाकार घास के मैदान की लंबाई = 15 सेमी.
घोडो की रस्सी की लंबाई = 5 सेमी.
कोण = 90o [ ∵ ABCD एक वर्ग है ]
घोडे द्वारा चरे गये क्षेत्रफल का क्षेत्रफल = वृत्त के त्रिज्याखण्ड
का क्षेत्रफल
= θ/360o x πr2
= 90o/360o x 3.14 x (5)2
= 1/4 x 3.14 x 5 x
5
= 1/2 x 1.57 x
25
= 1/2 x 39.25
= 19.62 सेमी2
(ii) r = 10 सेमी
θ = 90o
∴
घोडे द्वारा चरे गये क्षेत्रफल का क्षेत्रफल = वृत्त के
त्रिज्याखण्ड का क्षेत्रफल
= θ/360o x πr2
= 90o/360o x 3.14 x (10)2
= 1/4 x 3.14 x 10 x 10
= 1 x 1.57 x 5
x 10
= 1.57 x 50
= 78.50 सेमी2
क्षेत्रफल मे वृध्दि = 78.50 - 19.62
= 58.88 सेमी2