प्रश्न – 9 एक
वृत्तखण्ड ब्रुच को चाँदी के तार से बनाया जाना है । जिसका व्यास 35 मिमी है । तार
को वृत्त के 5 व्यासो को बनाने मे भी प्रयुक्त किया जाता है जो उसे 10 बराबर
त्रिज्यखण्डो मे विभाजित करता है जैसा कि आकृति मे दर्शाया गया है तो ज्ञात कीजिये
–
(i) कुल वाँझित चाँदी के तार की लंबाई ।
(ii) ब्रुच के प्रत्येक त्रिज्यखण्ड का
क्षेत्रफल ।
हल – दिया है –
वृत्ताकार ब्रुच का व्यास = 35 मिमी
त्रिज्या
r =
35/2 मिमी
∴ वृत्ताकार ब्रुच की
परिधि = 2πr
= 2 x 22/7 x
35/2
= 22 x 5
= 110 मिमी
5 व्यासो की कुल
लंबाई = 5 x 35
= 175
मिमी
∴ कुल प्रयुक्त चाँदी = 110 + 175
= 285 मिमी
(ii) प्रत्येक
त्रिज्याखण्ड का कोण = 360o/10
= 36o
तथा त्रिज्या r =
35/2 मिमी
प्रत्येक त्रिज्यखण्ड का क्षेत्रफल = θ/360o x πr2
= 36/360o x 22/7 x (35/2)2
= 1/10 x 22/7 x 35/2 x
35/2
= 1/10 x 22/1 x 5/2 x
35/2
= 1/2 x 22/1 x 1/2 x
35/2
= 1/2 x 11/1 x 1/1 x
35/2
= (11 x 35)/ 4
= 385/4
= 96.25 मिमी2