प्रश्न – 5 भुजा 4 सेमी. वाले एक वर्ग के प्रत्येक कोने से 1 सेमी त्रिज्या वाले वृत्त का एक चतुर्थांश काटा गया है तथा बीच मे 2 सेमी व्यास का एक वृत्त भी काटा है जैसा कि आकृति मे दर्शाया गया है । वर्ग के शेष भाग का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये ।

हल – दिया है –

वर्ग की भुजा = 4 सेमी

  वर्ग का क्षेत्रफल = (भुजा)2

= (4)2

= 16 सेमी.2

वर्ग के अन्दर उपस्थित वृत्त का व्यास = 2 सेमी

त्रिज्या = 1 सेमी.

वृत्त का क्षेत्रफल =  πr2

= 22/7 x (1)2

= 22/7 x 1

= 22/7

चित्रानुसार

वर्ग के कोनो पर चार चतुर्थांश स्थित है जो मिलकर एक अन्य वृत्त बनाते है ।

वृत्त का क्षेत्रफल = 22/7

दोनो वृत्त का क्षेत्रफल = 2 x 22/7

= 44/7

 छायांकित भाग का क्षेत्रफल = वर्ग का क्षेत्रफल - दोनो वृत्त का क्षेत्रफल

= 16 – 44/7

= (112 – 44)/7

= 68/7

= 9.71 सेमी.2