प्रश्न -1 कोष्ठको मे दिये गये शब्दो मे से सही शब्दो का प्रयोग करते हुए रिक्त स्थान भरिये ।

(i) सभी वृत समरुप होते है ।
(ii) सभी समरुप वर्ग होते है ।
(iii) सभी समभाहु त्रिभुज समरुप होते है ।
(iv) भुजाओ की समान संख्या वाले दो बहुभुज समरुप होते है यदि
(a) उनके संगत कोण बराबर हो तथा
(b) उनके संगत भुँजाऐ समानुपाती हो ।

प्रश्न - 2 निम्न लिखित युग्मो के दो भिन्न भिन्न उदाहरण दीजिये ।
(i) समरुप आकृतियाँ
(ii) ऐसी आकृतियाँ जो समरुप नही है ।

उत्तर (i) – समबाहु त्रिभुजो का युग्म
उत्तर (ii) – वृत और वर्ग

प्रश्न – 3  बताइऐ कि निम्न लिखित चतुर्भुज समरुप है या नही ।
उत्तर - संगत कोण बराबर नही है इसलिये दोनों चतुर्भुज समरुप नही है ।