प्रश्न – 5 आकृति में, DE || OQ और DF
|| OR है । दर्शाइये कि EF || QR है ।
हल – दिया है
DE || OQ और DF ||
OR
Δ PQR में
PE / EQ = PD / DO ---------(i) [ आधारभुत समानुपातिकता प्रमेय से
]
Δ POR में
PF / FR = PD / DO ---------(ii) [ आधारभुत समानुपातिकता प्रमेय से
]
समीकरण (i) व (ii) से
PE / EQ = PF / FR
EF || QR
[ आधारभुत समानुपातिकता प्रमेय के विलोम से ]