प्रश्न – 11
आकृति मे AB = AC वाले एक समद्विबाहु ΔABC की बढाई गई भुजा CB पर स्थित एक बिंदु
E है यदि AD ⊥ BC और EF ⊥ AC है तो सिध्द कीजिये कि ΔABD ~ ΔECF है
हल – ΔABC एक समद्विबाहु त्रिभुज है ।
AB = AC
∠C = ∠B ------(i) [ बराबर भुजाओ के सामने के कोण बराबर होते है ]
AD ⊥ BC और EF ⊥ AC [ कोण – कोण समरुपता से ]
ΔABD और ΔECF मे
∠D = ∠F
[ प्रत्येक 900 का है क्योकि AD ⊥ BC और EF ⊥ AC ]
∠B = ∠C [ समी. (i) से ]
ΔABD ~ ΔECF [ कोण – कोण समरुपता से ]
यही सिध्द करना
है ।