प्रश्न – 13 एक ΔABC की भुजा BC पर एक बिंदु D इस प्रकार स्थित है कि ADC = BAC है । दर्शाइये कि CA2 = CB.CD है ।

हल - ΔABC मे भुजा BC पर एक बिंदु D स्थित है ।

ADC = BAC

सिध्द करना है - CA2 = CB.CD

उपपत्ति – ΔABC तथा ΔACD मे  

2 = 1 [ दिया है ]
C = C [ उभयनिष्ठ कोण ]
 ΔABC ~ ΔACD
 CB/CA = CA/CD

CA2 = CB.CD

यही सिध्द करना है ।