प्रश्न – 15 लम्बाई 6 मी. वाले एक ऊधर्वाधर स्तम्भ की भुमि पर छाया की  लम्बाई 4 मी. है जबकि उसी समय एक मीनार की छाया की लम्बाई 28 मी. है | मीनार की ऊँचाई ज्ञात कीजिये ।

हल – माना स्तम्भ की लम्बाई AB = 6 मी.
छाया की लम्बाई BC = 4 मी.
तथा मीनार की छाया QR = 28 मी.
मीनार की ऊँचाई PQ = h मी.

ΔABC और ΔPQR में
B = Q = 900
C = R [ दिया है ]
   ΔABC ~ ΔPQR
AB/PQ = BC/QR
6/h = 4/28
4 x h = 28 x 6
h = (28 x 6)/4
h = 7 x 6

h = 42 मी.