प्रश्न – 9 दी गई आकृति मे, ABC और AMP दो समकोण त्रिभुज है जिनके कोण B और M समकोण है सिध्द कीजिये कि
(i) ΔABC ~ ΔAMP
(ii) CA/PA = BC/MP

हल – चित्रानुसार ΔABC और ΔAMP दो समकोण त्रिभुज है । जिसमे कोण B और M कोण समकोण है ।

(i) ΔABC तथा ΔAMP मे
 B = M [ दोनो समकोण है ]
A = A [ उभयनिष्ठ कोण ]
ABC ~ AMP [ कोण – कोण समरुपता से ]
AC/AP = BC/MP

CA/PA = BC/MP -------(ii) [ समरुप त्रिभुजो की संगत भुजाये समान अनुपात मे होती है  |

यही सिध्द करना है ।