प्रश्न – 3 दी गई आकृति मे एक ही आधार BC पर दो ΔABC और ΔDBC बने हुए है । यदि AD, BC को बिन्दु O पर प्रतिच्छेद करे तो दर्शाइये कि
क्षेत्रफल (ΔABC) : क्षेत्रफल (ΔDBC) = AO/DO है ।
हल – ΔABC और ΔDBC एक ही आधार BC पर बने दो त्रिभुज है तथा AD, BC को बिन्दु O पर प्रतिच्छेद करे
।
रचना – AM⊥BC और DN⊥BC खीचा ।
उपपत्ति - ΔAMO तथा ΔDNO मे
∠M = ∠N [ प्रत्येक 900 का है ]
∠AOM = ∠NOD [ शीर्षाभिमुख कोण ]
ΔAMD ~ ΔDNO [ कोण – कोण समरुपता से ]
AM/DN = AO/DO --------(i)
क्षेत्रफल (ΔABC)/ क्षेत्रफल (ΔDBC) = (1/2) x BC x AM / (1/2) x BC x DN
क्षेत्रफल (ΔABC)/ क्षेत्रफल (ΔDBC) = AM/DN
क्षेत्रफल (ΔABC)/ क्षेत्रफल (ΔDBC) = AO/DO
[ समी. (i) से ]
यही सिध्द करना
है ।