प्रश्न – 4 यदि दो समरुप त्रिभुजो के क्षेत्रफल बराबर हो तो सिध्द कीजिये कि वे त्रिभुज सर्वांसम होते है

हल -  माना दो समरुप त्रिभुज ΔABC और ΔPQR है

प्रश्नानुसार

क्षेत्रफल (ΔABC) = क्षेत्रफल (ΔPQR) X 1
क्षेत्रफल (ΔABC)/क्षेत्रफल (ΔPQR) = 1 -----------(i)

क्षेत्रफल (ΔABC)/क्षेत्रफल (ΔPQR) = (AB)2/(PQ)2 = (BC)2/(QR)2 = (AC)2/(PR)2  -------------(ii)

समी. (i) व (ii) से
(AB)2/(PQ)2 = (BC)2/(QR)2 = (AC)2/(PR)2 = 1

(i) (AB)2/(PQ)2 = 1
    (AB)2 = (PQ)2
      AB = PQ

(ii) (BC)2/(QR)2 = 1
    (BC)2 = (QR)2
     BC = QR

(iii) (AC)2/(PR)2 = 1
     (AC)2 = (PR)2
      AC = PR
 
(i), (ii), (iii) से स्पष्ट है कि ΔABC ΔPQR