प्रश्न – 6 सिध्द कीजिये कि दो समरुप त्रिभुजो के क्षेत्रफलो का अनुपात इनकी संगत मध्यिकाओं के अनुपात का वर्ग होता है ।

हल – माना दो समरुप  Δ ABC और ΔPQR है
तथा Δ ABC की माध्यिका AD और ΔPQR की माध्यिका PM है ।

 ΔABC  ~ ΔPQR

AB/PQ = BC/QR

AB/PQ = 2BD/2QM   [ D तथा M क्रमश: भुजा BC और QR के मध्य बिंदु है ]

AB/PQ = BD/QM ---------(i)

B = ∠Q  ----------(ii)

ΔADB  ~ ΔPQM    [ समी.(i) व (ii) से ]
 AB/PQ = AD/PM  ----------(iii)

ΔABC  ~ ΔPQR

क्षेत्रफल (ΔABC)/ क्षेत्रफल (ΔPQR) = (AB)2/(PQ)2 = (AD)2/(PM)2