प्रश्न – 7 सिध्द किजिये कि एक वर्ग की किसी भुजा पर बनाये गये समबाहु त्रिभुज
का क्षेत्रफल उसी वर्ग के विकर्ण पर बनाये गये समबाहु त्रिभुजो के क्षेत्रफल का आधा होता है ।
हल – माना ABCD एक वर्ग है । जिसकी प्रत्येक
भुजा a है । भुजा AB पर बना समबाहु ΔABP है तथा विकर्ण BD पर बना समबाहु ΔDBQ है ।
∵ समबाहु त्रिभुज समरुप होते है ।
∴ ΔABP ~ ΔDBQ
क्षेत्रफल (ΔABP)/ क्षेत्रफल (ΔDBQ) = (a)2/(a√2)2
क्षेत्रफल (ΔABP)/ क्षेत्रफल (ΔDBQ) = a2/2a2
क्षेत्रफल (ΔABP)/ क्षेत्रफल (ΔDBQ) = ½
क्षेत्रफल (ΔABP) = ½ x क्षेत्रफल (ΔDBQ)
यही सिध्द करना
है ।