प्रश्न – 10 18 मी. उँचे एक ऊध्वाधर खंभे के ऊपरी सिरे से एक तार का सिरा जुडा हुआ है । तथा तार का दुसरा सिरा एक खूँटे से जुडा हुआ है । खंभे के आधार से खुंटे को कितनी दुरी पर गाडा जाएँ कि तार तना रहे, जबकि तार की लंबाई 24 मी. है ?

हल – माना AB एक खंभा है जिसकी ऊँचाई 18 मी. है । तथा AC एक तार है । जिसकी लंबाई 24 मी. है । तो BC = ?
समकोण ΔACB मे

 समकोण ΔACB मे पाइथागोरस प्रमेय से
(AC)2 = (AB)2 + (BC)2
(24)2 = (18)2 + BC2
576 = 324 + BC2
576 - 324 = BC2
252 = BC2
252 = BC
2x2x3x3x7 = BC
2x37 = BC
67 = BC या

BC = 67 मी.

अत: खंभे के आधार से खुंटे को 67 मी. दुर गाडना चाहिए ।