प्रश्न – 12  दो खंभे, जिनकी ऊँचाईयाँ क्रमश: 6 मी. और 11 मी. है समतल भुमि पर खडे है । यदि इनके आधारो के बीच की 12 मी. है तो इनके ऊपरी सिरो के बीच की दूरी ज्ञात कीजिये ।

हल – माना और दो खंभे है जिनकी ऊँचाईयाँ क्रमश: 6 मी. और 11 मी. है । तथा
AE = 5 मी.
DC = BE = 12 मी.
BC = ED = 6 मी.

समकोण ΔAEB मे पाइथागोरस प्रमेय से
(AB)2 = (AE)2 + (BE)2
AB2 = (5)2 + (12)2
AB2 = 25 + 144
AB2 = 169
AB = 169

AB = 13 मी.

अत: दोनो खंभो के सिरो के बीच की दूरी 13 मी. होगी ।