प्रश्न- 3 आकृति मे ABD एक समकोण त्रिभुज है । जिसका A समकोण है तथा ACBD है दर्शाइये कि
(i) AB2 = BC. BD
(ii) AC2 = BC.DC
(iii) AD2 = BD.CD

हल – ABD एक समकोण त्रिभुज है । जिसका A समकोण है तथा ACBD है
ΔABD ~ ΔBCA ~ ΔCDA

(i) ΔBCA  तथा ΔABD समरुप है ।
क्षेत्रफल (ΔBCA)/ क्षेत्रफल (ΔABD) = AB2/BD2
(½ x BC x AC) / (½ x BD x AC)  =  AB2/BD2
BC/BD = AB2/BD2
BC = AB2/BD
AB2 = BC.BD

(ii) ΔBCA  तथा ΔCDA समरुप है ।
क्षेत्रफल (ΔBCA)/ क्षेत्रफल (ΔCDA) = AC2/DC2
(½ x BC x AC) / (½ x DC x AC)  =  AC2/DC2
BC/DC = AC2/DC2
BC/1 = AC2/DC
AC2 = BC.DC

(iii) ΔBDA तथा ΔCDA समरुप है ।
क्षेत्रफल (ΔBDA)/ क्षेत्रफल (ΔCDA) = AD2/CD2
(½ x BD x AC) / (½ x CD x AC)  =  AD2/CD2
BD/CD =  AD2/ CD2
BD/1 = AD2/CD
AD2 = BD.CD