प्रश्न – 7 सिध्द कीजिये कि एक समचतुर्भुज की भुजाओ के वर्गो का योग उसके विकर्णो के वर्गो के योग के बराबर होता है ।

हल – माना ABCD एक समचतुर्भुज है । जिसमे AB = BC = CD = DA तथा विकर्ण BD और AC है ।

हम जानते है समचतुर्भुज के विकर्ण एक – दुसरे को समकोण पर समद्विभाजित करते है ।

समकोण ΔAOB मे पाइथागोरस प्रमेय से
(कर्ण)2 = (लंब)2 + (आधार)2
AB2 = OA2 + OB2
AB2 = (1/2 AC)2 + (1/2 BD)2
AB2 = (AC/2)2 + (BD/2)2
AB2 = AC2/4 + BD2/4
AB2 = (AC2 + BD2)/4
4AB2 = AC2 + BD2
AB2 + AB2 + AB2 + AB2 = AC2 + BD2

AB2 + BC2 + CD2 + DA2 = AC2 + BD2
 
यही सिध्द करना है ।