प्रश्न – 1 उस बिंदु के निर्देशांक ज्ञात किजिये जो बिंदुओँ (-1, -7) और (4, -3) को मिलाने वाले रेखाखण्ड को 2 : 3 के अनुपात मे विभाजित करता है ।

हल – माना अभीष्ट बिंदु के निर्देशांक (x, y) है ।
तथा x1 = -1   y1 = 7
 x2 = 4   y2 = -3
m1 = 2   m2 = 3

विभाजन सुत्र से
x = (m1x2 + m2x1) / ( m1 + m2)
x = (2)(4) + (3)(-1)  / 3+2
x = 8 – 3 / 5
x = 5 / 5

x = 1

y = (m1y2 + m2y1) / ( m1 + m2)
y = (2)(-3) + (3)(7)  / 3+2
y = -6 + 21 / 5
y = 15 / 5

y = 3

अत: अभीष्ट बिंदु के निर्देशांक (1, 3) होंगे ।