प्रश्न – 5 कक्षा – IX मे आपने पढा है ( अध्याय 9
उदाहरण 3 ) कि किसी त्रिभुज की एक माध्यिका उसे बराबर क्षेत्रफलो वाले दओ त्रिभुजो
मे विभाजित करती है । उस के लिये इस परिणाम का सत्यापन कीजिये जिसाके शीर्ष A(4,
-6), B(3, -2) और C(5, 2) है ।
हल – दिया है -
Δ ABC
मे
A(4, -6),
B(3, -2)
C(5, 2)
माना D माध्यिका है ।
∴ बिंदु D के
निर्देशांक
( (3+5)/2, (-2+2)/2 )
( 8/2 , 0/2 )
(4, 0)
Δ ABD मे
x1 = 4, y1 = -6
x2 = 3, y2 = -2
x3 = 4, y3 = 0
∴ Δ ABD का क्षेत्रफल =
= ½ [x1(y2 – y3) + x2(y3
– y1) + x3(y1 – y2)]
= ½ [ 4(-2 - 0) + 2(0 + 6) + 4(-6 + 2)]
= ½ [ 4(-2) + 3(6) + 4(-4)]
= ½ [ -8 + 18 - 16]
= ½ [ -24 + 18 ]
= ½ [ -6 ]
= -3
∵ क्षेत्रफल धनात्मक होता है ।
∴ Δ ABD का क्षेत्रफल = 3
वर्ग इकाई
Δ ADC मे
x1 = 4, y1 =
-6
x2 = 4, y2 = 0
x3 = 5, y3 = 2
∴ Δ ADC का क्षेत्रफल =
= ½ [x1(y2 – y3) + x2(y3
– y1) + x3(y1 – y2)]
= ½ [ 4(0 - 2) + 4(2 + 6) + 5(-6 - 0)]
= ½ [ 4(-2) + 4(8) + 5(-6)]
= ½ [ -8 + 32 - 30]
= ½ [ -38 + 32 ]
= ½ [ -6 ]
= -3
∵ क्षेत्रफल धनात्मक होता है ।
∴ Δ ADC का क्षेत्रफल = 3
वर्ग इकाई
अत:
Δ ABD का क्षेत्रफल
= Δ ADC का क्षेत्रफल
अत: माध्यिका किसी त्रिभुज के क्षेत्रफल को दो बराबर भागो
मे बाटती है ।