प्रश्न- 11 एक नहर के एक नट पर एक टी. वी. टॉवर के ठीक
सामने दुसरे तट के एक अन्य बिंदु से टॉवर के शिखर का उन्नयन कोण 60o है । इसी तट पर इस
बिंदु से 20 मी. दूर और इस बिंदु से 20 मी, दूर और इस बिंदु को मीनार के
पाद से मिलाने वाली रेखा पर स्थिति एक अन्य बिंदु से टॉवर के शिखर का उन्नयन 30o है । (देखिए आकृति ) टॉवर की ऊँचाई और नहअर की चौडाई ज्ञात कीजिये ।
हल – चित्रानुसार
एक नहर है जिसका तट पर एक टॉवर ऊध्रवाधर खडा है ।
BC = 20 मी.
माना CD = x मी.
∠ACD = 60o तथा ∠ABC = 30o है ।
समकोण ΔADC मे
tanθ = AD/CD
tan60o = AD/x
√3 = AD/x
AD = x√3 ------(i)
समकोण ΔADB मे
tanθ = AD/BD
tan30o = AD/x
1/√3 = AD/(20 + x)
AD√3 = 20 + x ------(ii)
AD का मान समी. (ii) मे रखने पर
x√3√3 = 20 + x
3x = 20 + x
3x – x = 20
2x = 20
x = 20/2
x = 10 मी.
अत: नहर की ऊँचाई = 10 मी. है ।
x का मान समी. (i) मे रखने पर = x
AD = x√3
AD = 10√3
अत: टॉवर की ऊँचाई 10√3 मी. होगी ।