प्रश्न – 13 समुंद्र तल सए 75 मी. ऊँची लाइट हाऊस के शिखर
से देखने पर दो समुद्री जहाजो के अवनमन कोण क्रमश: 30o और
45o है । यदि लाइट हाऊस के एक ही ओर एक जहाज
दुसरे जहाज के ठीक पीछे हो तो जहाजो के बीच की दूरी ज्ञात कीजिये ।
हल - चित्रानुसार AD एक
75 मी. लाइट हाऊस है । दोनो जहाजो की बीच की दूरी
BC = x मी.
है ।
CD = y मी.
∠EAB = 30o = ∠ABC (अवनमन कोण)
∠EAC = 45o = ∠ACD (अवनमन कोण)
समकोण ΔADC मे
tanθ = AD/DC
tan45o = 75/y
1/1 = 75/y
y = 75 मी.
समकोण ΔADB मे
tanθ = AD/DB
tan30o = 75/(x+y)
1/√3 = 75/(x+y)
x + y = 75√3
x + 75 = 75√3
x = 75√3 - 75
x = 75(√3 – 1) मी.
अत: दोनो जहाजो की बीच की दूरी 75(√3 – 1) होगी ।