प्रश्न – 16 मीनार के आधार से और एक सरल रेखा मे 4 मी. और 9
मी. की दूरी पर स्थित दो बिंदुओ से मीनार के शिखर के उन्नयन कोण पुरक कोण है सिध्द
किजिये कि मीनार की ऊँचाई 6 मी. है ।
हल – चित्रानुसार एक मीनार है ।
CD = 4 मी.
BD = 9 मी.
∠ABC = (90 - θ)o तथा
∠ACD = θo
समकोण ΔADC मे
tanθ = AD/DC
tanθ = AD/4 ----------(i)
समकोण ΔADB मे
tanθ = AD/BD
tan(90 - θ) = AD/9
cotθ = AD/9 -------(ii)
समी. (i) व (ii) का गुणा करने
पर
tanθ x cotθ = AD/4 x AD/9
1 = AD2 / 36
1 = AD2/36
AD2 = 36
AD = √36
AD = 6
अत: मीनार की ऊँचाई 6 मी. है ।