प्रश्न – 3   एक ठेकेदार बच्चो के खेलने के लिये एक पार्क मे ओ फिसलन पट्टी लगाना चाहती है 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चो के लिये वह एक ऐसी फिसलनपट्टी जिसका शिखर 1.5 मी की ऊँचाई पर हो और भूमी के साथ 30o के कोण पर झुका हुआ हो जबकि इससे अधिक उम्र के बच्चो के लिये वह 3 मी. की ऊँचाई पर एक अधिक ढाल की फिसलन पट्टी लगाना चाहती है जो भूमी के साथ 60o का कोण बनाती है । प्रत्येक स्थिति मे फिसलन पट्टी की लंबाई क्या होनी चाहिए ?

हल – स्थिति (i)  5 वर्ष से कम उम्र के बच्चो के लिये

चित्रानुसार

AC = 1.5 मी.

ABC = 30o

फिसलन पट्टी की लंबाई  AB = ?

समकोण ΔACB  मे

sinθ = AC/AB

sin30o = 1.5/AB

½ = 1.5/AB

AB = 1.5 x 2

AB = 3 मी.

5 वर्ष से कम उम्र के बच्चो के लिये फिसलन पट्टी की लंबाई  = 3 मी. होनी चहिये ।

स्थिति (ii)  5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चो के लिये

चित्रानुसार

PR = 3 मी.

PQR = 60o

फिसलन पट्टी की लंबाई  PQ = ?

समकोण ΔPRQ  मे

sinθ = PR/PQ

sin60o = 3/PQ

3 / 2   = 3/PQ

3 PQ = 3 x 2

PQ = 6/3

PQ = 6/3  x  3/3

PQ = 63  / 3

PQ = 23 

5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चो के लिये फिसलन पट्टी की लंबाई  = 23  मी. होनी चहिये ।