प्रश्न – 4 भूमी के एक बिंदु से जो मीनार के पाद – बिंदु से
30 मी. की दूरी पर है, यदि मीनार के शिखर का उन्न्यन कोण 30o
है तो मीनार की ऊँचाई ज्ञात कीजिये ।
हल –
चित्रानुसार
माना एक मीनार है जिसकी ऊँचाई ज्ञात करनी है ।
BC = 30 मी.
∠ABC = 30o
समकोण ΔACB मे
tanθ = AC/BC
tan30o = AC/30
1/√3= AC/30
√3AC = 30
AC = 30/√3
AC = 30/√3 x √3/√3
AC = 30√3 / 3
AC = 10√3
अत: मीनार की ऊँचाई AC = 10√3 होगी ।