प्रश्न – 6 1.5 मी. लम्बा एक लड़का 30 मी. ऊँकहे एक भवन से
कुछ दूरी पर खडा है । जब वह ऊँचे भवन की ओर जाता है तब उसकी आँख से भवन के शिखर का
उन्नयन कोण 30o से 60o हो जाता है । बताइए कि वह भवन से कितनी दूर चलकर गया है ।
हल – चित्रानुसार
AB एक लडका है जिसकी ऊँचाई 1.5 मी. है ।
तथा एक भवन है जिसकी ऊँचाई 30 मी. है ।
माना AF = y मी. और FE = x
मी.
∠DAF = 30o और ∠DFE = 60o
समकोण ΔDEA मे
tanθ = DE/AE
tan30o = 28.5/(y+x)
1/√3 = 28.5/(y+x)
y + x = 28.5√3
------(i)
समकोण ΔDEF मे
tanθ = DE/FE
tan60o = 28.5/x
√3 = 28.5/x
x = 28.5/√3
------(ii)
x का मान समी. (i) मे रखने पर
y + 28.5/√3 = 28.5√3
y = 28.5√3 - 28.5/√3
y = 28.5 ( √3 - 1/√3 )
y = 28.5 ( (3-1)/√3 )
y = 28.5 ( 2/√3 )
y = 28.5 x 2/√3 x √3/√3
y = 28.5 x 2√3/3
y = 9.5 x 2√3
y = 19√3
अत: लडके द्वरा तय की गई दुरी 19√3
होगी ।