प्रश्न – 1 7.6 सेमी. का एक रेखाखण्ड
खीचिए और इसे 5 : 8 मे विभाजित कीजिए । दोनो भागो को मापिए ।
हल - रचना के चरण –
(1) सर्वप्रथम AB = 7.6
सेमी का एक रेखाखण्ड खीचा ।
(2) न्युनकोण BAX की
रचना की ।
(3) बिंदु A को केन्द्र
मानकर किरण AX पर समान चाप A1, A2,
A3, A4, A5, A6, A7, A8,
A9, A10, A11, A12, A13 लगाये ।
(4)
A13 को B
से मिलाया ।
(5) BA13 || PA5
खीची ।
(6) AP : PB = 5 : 8 होगा
|
औचित्य -
ΔABA13 मे
BA13 || PA5
AP/PB = AA5 / A5A13
AP/PB = 5/8
AP : PB = 5 : 8
जो कि
सत्य है ।