प्रश्न – 4 आधार 8 सेमी. तथा ऊँचाई 4
सेमी. के समद्विबाहु त्रिभुजकी रचना कीजिये और फिर एक अन्य त्रिभुज की रचना कीजिये
जिसकी भुजाएँ इस समद्विबाहु त्रिभुज की संगत भुजाओ की 1½ गुनी हो ।
हल - रचना के चरण –
(1) सर्वप्रथम AB = 8
सेमी का एक रेखाखण्ड खीचा ।
(2) AB का लम्बध्र्दक PQ खीचा
। जो AB को O पर मिलता है ।
(3) O को केंद्र मानकर लम्बध्र्दक PQ पर 4 सेमी का चाप लगाया जो C
पर मिलता है ।
(4) C को A और B से
मिलाया ।
(5) न्युकोण ∠BAX की रचना की
।
(6) किरण AX पर सात समान चाप A1, A2,
A3 लगाये ।
(7) A3 को B से मिलाया ।
(8) BA3 || PA2
तथा BC || PC| खीची ।
इस प्रकार ΔABC और ΔAPC| की
रचना होती है ।
औचित्य –
ΔABC मे
BC || PC|
AC/AC| = AB/AP -----(i)
ΔABA3 मे
BA3 || PA2
AB/AP = AA3/AA2
------(ii)
समी. (i) व (ii) से
AC/AC| = AA3/AA2
AC/AC| = 3/2
AC : AC| = 3 : 2
जो कि सत्य है ।