प्रश्न – 7 दी गई आकृति मे ABCD भुजा 14 सेमी वाला एक वर्ग है । A, B, C और D को केंद्र मानकर, चार वृत्त इस प्रकार खीचे गये है कि प्रत्येक वृत्त तीन शेष वृत्तो मे से दो वृत्तो को बाह्य रुप से स्पर्श करता है । छायांकित भाग का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये ।

हल – चित्रानुसार

वर्ग ABCD की भुजा = 14 सेमी

वर्ग ABCD का क्षेत्रफल = (भुजा)2

 = (14)2

 = 196 सेमी.2

चित्रानुसार चारो चतुर्थांश मिलकर एक वृत्त की रचना करते है ।

जिसकी त्रिज्या r = 7 सेमी.

 एक वृत्त का क्षेत्रफल = πr2

= 22/7 x (7)2

= 22/7 x 7 x 7

= 22 x 7

= 154 सेमी.2

 छायांकित भाग का क्षेत्रफल

= वर्ग ABCD का क्षेत्रफल - एक वृत्त का क्षेत्रफल

= 196 – 154

= 42 सेमी.2