प्रश्न- 5 एक घनाकार ब्लॉक के एक फलक को अंदर की ओर से
काटकर एक अर्ध्दगोलाकार गड्ढा इस प्रकारबनाया गया है कि अर्ध्दगोले का व्यास घन के
एक किनारे के बराबर है । शेष बचे ठोस का पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये ।
हल – दिया है,
घन की भुजा = अर्ध्दगोले का व्यास = a
∴ अर्ध्दगोले की त्रिज्या= a/2
∴ बचे ठोस का पृष्ठीय क्षेत्रफल
= 5(भुजा)2 + 2πr2 + (भुजा)2 - πr2
= 5a2 + 2π(a/2)2 + (a)2 – π(a/2)2
= 5a2 + 2π x a2/4 + a2 – π x a2/4
= 6a2 + 2π a2/4 – πa2/4
= 6a2 + π a2/4
= (24a2 + π a2)/4
= a2(24 + π)/4