प्रश्न – 6 ऊँचाई 220 सेमी और आधार व्यास 24 सेमी वाले एक
बेलन, जिस पर ऊँचाई 60
सेमी और त्रिज्या 8 सेमी वाला एक अन्य बेलन आरोपित है, से लोहे का एक स्तम्भ बना है । इस स्तम्भ का द्रव्यमान ज्ञात कीजिये, जबकि दिया है 1 सेमी3 लोहे के द्रव्यमान लगभग 8
ग्राम होता है । ( π = 3.14 लीजिये )
हल – दिया है –
पहले बेलन का आयतन = πr12h1
= 3.14 x (12)2 x 220
= 3.14 x 12 x 12 x 220
= 3.14 x 144 x 220
= 452.16 x 220
= 99475.20 सेमी3
दुसरे बेलन का आयतन = πr22h2
= 3.14 x (8)2 x 60
= 3.14 x 8 x 8 x 60
= 3.14 x 64 x 60
= 200.96 x 60
= 12057.60 सेमी3
स्तम्भ का आयतन
= पहले बेलन का आयतन
+ दुसरे बेलन का आयतन
= 99475.20 + 12057.60
= 111532.80
स्तम्भ का द्रव्यमान
= 8 x 111532.80 ग्राम
= 892262.40 ग्राम
= 892262.40/1000
किलोग्राम
= 892.26240
किलोग्राम