प्रश्न – 1
निम्नलिखित कथनो को पुरा कीजिये –
(i) घटना E की
प्रायिक्ता + घटना ‘E नही’ की प्रयिकता
1 है ।
(ii) उस घटना की प्रयिकता जो घटित नही हो सकती
असम्भव है तथा ऐसी घटना अनिश्चित कहलाती है ।
(iii) उस घटना की प्रयिकता जिसका घटित होना
निश्चित है संभव घटना है तथा ऐसी घटना निश्चित घटना
कहलाती है ।
(iv) किसी प्रयोग की सभी प्रारंभिक घटनाओ का
योग 1 होता है।
(v) किसी घटना की प्रायिकता 0 से बडी या उसके बराबर होती है तथा 1 से छोटी या उसके बराबर होती है ।